Search

Ramgarh : जीत के प्रतीक विजयी मशाल का लोगों ने किया भव्य स्वागत, समृद्ध विरासत से अवगत हुए छात्र

Ramgarh :  पाकिस्तान पर भारत की जीत के प्रतीक विजय मशाल का मंगलवार को रामगढ़ शहर में भ्रमण करवाया गया. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने विजय मशाल का अभिनंदन किया.विजय  मशाल रामगढ़ थाना चौक, चट्टी बाजार, सुभाष चौक होते हुए गुरु नानक पब्लिक स्कूल पहुंचा.जहां परिसर में स्वर्णिम विजय मशाल का भव्य स्वागत किया गया. आपको बताते चलें कि भारत 1971 के युद्ध के दौरान पाकिस्तान पर अपनी जीत के उपलक्ष में 50 वी वर्षगांठ स्वर्णिम विजय दिवस मना रहा है. शहर के गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों द्वारा विजय मशाल का अभिनंदन किया गया. आपको बताते चलें कि युद्ध के परम वीर चक्र और महावीर चक्र पुरस्कार विजेताओं के गांव सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में विजय मशाल को ले जाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-स्टोन">https://lagatar.in/case-registered-against-seven-including-four-named-in-stone-crusher-plant-arson-case/">स्टोन

क्रशर प्लांट में आगजनी मामले में चार नामजद सहित सात के खिलाफ मामला दर्ज

सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/8790.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> 1971 में जिन क्षेत्रों में युद्ध लड़ी गयी  थी वहां की मिट्टी को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक एंड डब्ल्यूएम लाया जा रहा है. युद्ध की याद में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये और छात्रों को राष्ट्र की समृद्ध विरासत से अवगत कराया गया. कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य हरजाप सिंह सरदार, मनमोहन सिंह लांबा , सरदार अनमोल सिंह , सरदार बलविंदर सिंह पवार एवं सरदार सुरेंद्र सिंह बेदी ने पुष्प अर्पित कर मशाल का स्वागत किया. वही कार्यक्रम में सभी शिक्षक गण एसके दुबे , पंकज श्रीवास्तव , मनजीत कौर छाबड़ा, सुष्मिता घोष ,  सुलेखा सीना , सुमन सोनी , रेशमा सीना ,  केके राणा सहित कई अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp