Search

रामगढ़ः गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव को लेकर समाज के लोगों ने निकाली प्रभातफेरी

Ramgarh : रामगढ़ में सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है. प्रकाशोत्सव लेकर पहले दिन गुरुवार को समाज के लोगों ने प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी में निशान साहिब लेकर सरदार गुरजोत सिंह सैनी अगुवाई कर रहे थे. प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकलकर किला मंदिर, लोहार टोला, चट्टी बाजार, फॉरेस्ट गली होते हुए जायसवाल कॉलोनी माता महेंद्र कौर अरोड़ा के आवास पहुंची. सरदार दलजिंदर सिंह व रंजू अरोड़ा के परिवार ने संगत का स्वागत किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरु शरण कौर कालरा ने महेंद्र कौर अरोड़ा को सिरोपा देकर सम्मानित किया.


प्रभातफेरी में शामिल लोग गुरुनानक की वाडियाई, कल तारण गुरुनानक आया, नाम मिले ता जीवा नानक नाम मिले ता जीवा जैसे शबद कीर्तन गाते चल रहे थे. प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी,  हैप्पी छाबड़ा, हरदीप सिंह होरा, रघुवीर सिंह छाबड़ा, विंकल कालरा,  तेजेंद्र सिंह सोनी, डॉ नरेंद्र सिंह सोनी, प्रीतम सिंह कालरा,  हरपाल सिंह अरोड़ा, राजा कालरा, जसविंदर सिंह सलूजा, देवेंद्र सिंह अरोड़ा, त्रिलोचन सिंह जैसल,  इंद्रजीत सिंह होरा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp