Ramgarh: एक ओर जहां स्वच्छ भारत अभियान का नारा देखने को मिलता है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग स्वच्छता को गंदगी में तब्दील करते नजर आते हैं. ठीक ऐसा ही नजारा बड़कीपोना पंचायत में देखने को मिला. जब सोमवार को दर्जनों महिला पुरुष रजरप्पा थाने में आकर मामले को लेकर आवेदन दिए. आवेदन में बताया कि बड़कीपोना पंचायत में अखाड़ा टोला से तेतर टोला होते हुए नाली के माध्यम से गंदा पानी का निकासी होता है. ये नाला में जब से गांव बसा है तब से गंदे पानी का निकासी होते आया है.
परंतु अचानक से रामप्रसाद महतो-पिता स्वर्गीय चेतन महतो, नागेश्वर महतो पिता स्वर्गीय जिलू महतो द्वारा नाले के पानी को रोका जा रहा है. इस परिस्थिति में गांव का पानी नाले के माध्यम से नहीं निकल पा रहा है. जिसे हम सभी ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है. आवेदन में दर्जनों लोगों का हस्ताक्षर है. थाना में आवेदन देकर ग्रामीणों ने नयाय की गुहार लगायी है. इस संबध में थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने बताया कि थाना में इस प्रकार का आवेदन आया है. मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में कहा, मतदाता फोटो पहचान पत्र की नकल हो रही है, चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा….
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3