Search

रामगढ़: आवासीय परिसर में बत्तखपालन से लोग परेशान, बर्ड फ्लू को लेकर हो रहा विरोध

Ramgarh: एक तरफ बर्ड फ्लू का खतरा है और दूसरी ओर लोग बत्तखपालन करने में लगे हैं. इससे लोग परेशान हैं. मामला बरकाकाना थाना क्षेत्र के अम्बवाताड मोंटेकार्लो रोड में आवासीय परिसर में हो रहे बत्तखपालन को लेकर है. दरअसल बीरबल खान नामक व्यक्ति के द्वारा हजारों की संख्या में बत्तखपालन किया जा रहा है. इसे लेकर लोग सशंकित हैं. लोगों का कहना है कि कहते हैं इस समय बर्ड फ्लू और covid 19 की महामारी है. ऐसे में आवासीय परिसर में बत्तख पालन किया जा रहा है. इससे लोगों में भय है कि कहीं वे बीमारी के चपेट में न आ जायें. आए दिन यहां के लोग बीमार हो रहे हैं. बत्तखपालन से होने वाली गंदगी हमारे घरों में भी प्रवेश कर रही है. इससे बीमारी फैलने का डर है. इसे भी पढ़ें-रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-woman-commits-suicide-in-barkakana-due-to-family-tension/16609/">रामगढ़:

पारिवारिक तनाव के कारण बरकाकाना में महिला ने की आत्महत्या

बत्तख पर विरोध

आवासीय परिसर के सामने स्थित नदी नाले से भी बत्तख आते हैं. इससे नदी का पानी भी प्रदूषित हो रहा है. बताया जाता है कि पिछले तीन-चार वर्षों से बीरबल खान अम्बवाताड़  स्थित आवासीय परिसर के बीचो बीच बनाये गए कैंपस में बड़े पैमाने पर बत्तख पालन कर रहा है. इससे यहां के लोगों का जीवनयापन प्रभावित हो रहा है. इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस मामले पर अम्बवाताड़ स्थित आवासीय परिसर के लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी समेत बड़कागांव विधायक, बरकाकाना ओपी और वार्ड पार्षद को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है. लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें-रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-two-minor-girls-saved-from-getting-caught-in-sex-racket-due-to-mps-efforts/16824/">रामगढ़:

सांसद के प्रयास से सेक्स रैकेट में फंसने से बचीं दो नाबालिग लड़कियां

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp