Search

रामगढ़: PVUN का पौधरोपण कार्यक्रम, 65 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य

Ramgarh: पीवीयूएन लिमिटेड ने बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम शुरू किया. वन विभाग के माध्यम से यह कार्यक्रम किया गया. बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम से ग्रीन बेल्ट का विकास होगा. इसके तहत इस वर्ष पीवीयूएन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लगभग 65000 पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी शुरुवात बुधवार को की गयी. पौधरोपण कार्यक्रम में प्रेम प्रकाश, सीईओ (पीवीयूएन), वेद प्रकाश, डीएफओ रामगढ़ और PVUN के अन्य अधिकारी और वन विभाग कर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- सोनिया">https://lagatar.in/eds-questioning-of-sonia-gandhi-completed-she-will-not-be-called-now-congress-workers-clash-with-police-train-stopped-in-mumbai/">सोनिया

गांधी से ED की पूछताछ पूरी, अब नहीं बुलाया जायेगा, पुलिस के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भिड़ंत, मुंबई में ट्रेन रोकी गयी
इस मौके पर प्रेम प्रकाश, सीईओ (पीवीयूएन) ने कहा कि पेड़ पौधा सिर्फ क्षेत्र को ही हरा भरा और वातावरण को ही स्वच्छ नहीं करता है, बल्कि यह हमारे जीवन में भी हरियाली लाता है. इसलिए हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. ताकि वातावरण बेहतर हो और हरियाली बढ़े. इसे भी पढ़ें- रेलवे">https://lagatar.in/elderly-people-are-no-longer-exempted-on-railway-tickets-rahul-gandhi-furious-at-modi-government-said-for-his-friends-he-breaks-even-the-stars/">रेलवे

टिकट पर बुजुर्गों को अब छूट नहीं, मोदी सरकार पर भड़के राहुल गांधी, कहा, अपने मित्रों के लिए तो तारे तक तोड़ लाते हैं…
[wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp