4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल जीते Ramgarh : बोकारो के चंदनक्यारी में आयोजित प्रथम झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में रामगढ़ की टीम ने बाजी मारी है. 18 से 20 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं के लिए आयोजित एथलेटिक चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हुए रामगढ़ जिले की टीम ने 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज पदक जीत कर अपने जिले का नाम रोशन किया है. जीतने वाले खिलाड़ियों में शॉटपुट, डिस्कस में सीमा कुमारी (सिल्वर मेडल), खुशबू कुमारी (ब्रॉन्ज मेडल) , लॉन्ग जंप में संदीप कुमार (गोल्ड ) (ब्रॉन्ज ) मेडल हासिल किया. वहीं सनराज महतो ने( गोल्ड ) (ब्रॉन्ज )मेडल जीते, हाई जंप में नीतू कुमारी ( ब्रॉन्ज ), रितेश कुमार (सिलवर), मनीष बेदिया (गोल्ड), विशाल कुमार (गोल्ड), भूमिका कुमारी (ब्रॉन्ज) , अलका कुमारी (ब्रॉन्ज) मैडल जीतने में सफल रही. इस उपलब्धि पर गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी, धर्म नाथ महतो, पीसी राम, शैलेश कुमार, सहदेव मांझी, मिस मैरी ललिता, अजय कुमार, केदारनाथ, कमरुद्दीन ,शिवलाल, रामेश्वर, सूरज , विश्वजीत ,पंकज एवं जिला के सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी है. इसे भी पढ़ें : रामगढ़ः">https://lagatar.in/ramgarh-dsp-of-ats-who-went-to-arrest-the-criminal-of-aman-sahu-gang-was-shot/">रामगढ़ः
एटीएस के DSP को मारी गोली, अमन साहू गिरोह के शूटर को पकड़ने गए थे नीरज कुमार [wpse_comments_template]
झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रामगढ़ के खिलाड़ियों का जलवा

Leave a Comment