Search

रामगढ़ः पीएम 30 को करेंगे NTPC नबीनगर एसटीपीपी स्टेज-2 का शिलान्यास

Ramgarh : बिहार और पूर्वी भारत में बिजली आपूर्ति को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को बिहार के औरंगाबाद में बनने वाले एनटीपीसी नबीनगर एसटीपीपी, स्टेज-2 का शिलान्यास करेंगे. 3x800 मेगावॉट की क्षमता वाले इस प्लांट के निर्माण पर करीब 29,948 करोड़ रुपये की लागत आएगी. यह परियोजना अत्याधुनिक अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जो कि विद्युत उत्पादन में सर्वाधिक एफिशिएंसी प्रदान करती है.

 एनटीपीसी द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में प्रतिबद्धता के तहत नबीनगर स्टेज-2 संयंत्र में ड्राई बॉटम ऐश हैंडलिंग सिस्टम और एयर कूल्ड कंडेनसर स्थापित किया जाएगा. इससे विद्युत उत्पादन के लिए उपयोग में आने वाले शुद्ध जल की खपत में काफी कमी आएगी. इस इस परियोजना के पूरा होने पर बिहार के साथ-साथ राजस्थान, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब जैसे राज्‍यों को भी किफायती बिजली की आपूर्ति होगी. इसके साथ ही घरेलू, व्यावसायिक व उद्योगों में बढ़ती ऊर्जा की जरूरतें पूरी हो सकेंगी. स्थानीय लोगों को नौकरी व रोजगार के अवसर मिलेंगे. साथ ही क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी मदद मिलेगी. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp