7 अपराधी फरार
Ramgarh: रामगढ़ पुलिस ने बुधवार को गोला थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया. अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, टांगी और फरसा सहित कई हथियार बरामद हुआ. रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की.
इसे भी पढ़ें- जेल">https://lagatar.in/hemant-government-will-give-7-thousand-to-the-agitators-who-live-in-jail-for-6-months-dependents-will-get-benefit-on-death/78893/">जेल
में 6 माह+ रहने वाले आंदोलनकारियों को हेमंत सरकार हर महीने देगी 7 हजार, मृत्यु पर आश्रितों को लाभ
भेड़ा नदी के पास बैठे थे अपराधी
जानकारी मिली थी की दस से अधिक अपराधी गोला थाना क्षेत्र के भेड़ा नदी के पास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. इस आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम ने बताये जगह पर पहुंचकर छापेमारी की और 8 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- डिजिटल">https://lagatar.in/governments-attack-on-digital-media-shows-fear-of-narendra-modi/80250/">डिजिटल
मीडिया पर सरकार का हमला नरेंद्र मोदी के डर को दिखाता है
कंपनियों से लेवी वसूलते थे
बताया जाता है कि इस दौरान 7 अपराधी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों पर रजरप्पा थाना, बोकारो के महुआ थाना और गोला थाना में अपराध की घटना में शामिल होने की प्राथमिकी दर्ज है. इनका मुख्य कार्य सरकारी और गैर सरकारी निर्माण कार्य में लगी कंपनियों से लेवी वसूलना था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार के अलावा मोबाइल और बाइक सहित कई चीजें बरामद हुई हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची,">https://lagatar.in/restrictions-as-before-in-9-districts-including-ranchi-jamshedpur-dhanbad-bokaro-government-gave-many-relaxation-in-15-districts/79925/">रांची,
जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो सहित 9 जिलों में पहले की तरह पाबंदी, 15 जिलों में सरकार ने दी कई छूट
[wpse_comments_template]

Leave a Comment