Ramgarh: पंचायत चुनाव में पांडे गिरोह के सदस्य के भाई को प्रत्याशियों को धमकाना काफी महंगा पड़ा. पुलिस ने प्रत्याशियों को धमकाने के आरोप में निशी पांडे के भाई निशांत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि निशांत नामांकन के लिए खड़े प्रत्याशियों को धमका रहे थे. इस पर पुलिस टीम ने जांच की. जांच में निशांत दोषी पाये गये. इस पर कार्रवाई हुई. उन्हें गिरफ्तार किया गया. इसे भी पढ़ें- डेनमार्क">https://lagatar.in/modis-appeal-in-denmark-every-indian-send-5-foreign-friends-to-visit-india-you-become-a-national-ambassador/">डेनमार्क
में मोदी की अपील- हर भारतीय 5 विदेशी दोस्तों को भारत दर्शन के लिए भेजें, आप राष्ट्रदूत बनें एसपी ने कहा कि पतरातू भाग-5 से पंचायत चुनाव के लिए जिला परिषद पद पर नामांकन दाखिल करने के लिए कई प्रत्याशी ख़ड़े थे. इसमें पांडे गिरोह के सक्रिय सदस्य निशि पांडेय के भाई निशांत प्रत्याशियों को चुनाव में बैठ जाने की धमकी दे रहे थे. बताया जाता है कि चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए 9 प्रत्याशियों ने पर्चे खरीदे थे. निर्विरोध घोषित होने के लिए निशांत सभी को नाम वापस लेने के लिए धमका रहे थे. उन्होंने पांडेय गिरोह के सरगना जेल में बंद विकास तिवारी और निशि पांडेय का सहारा लिया. प्रत्याशियों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की. कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया. इसे भी पढ़ें- यूरोप">https://lagatar.in/europe-tour-pm-modi-becomes-part-of-india-nordic-summit/">यूरोप
दौरा : भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने पीएम मोदी [wpse_comments_template]
रामगढ़: प्रत्याशियों को धमकाने के आरोप में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

Leave a Comment