Search

प्रतिबंधित मांस के साथ तीन लोगों को रामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ramgarh: बरकाकाना ओपी क्षेत्र के दुर्गी बस्ती से पुलिस ने प्रतिबंधित गौ मांस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. बरकाकाना ओपी प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि, गश्ती के दौरान एसआई प्यारे हसन को दुर्गी बस्ती में चोरी कर अवैध रूप से गोकशी करने तथा प्रतिबंधित मांस बेचने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वरीय पदाधिकारी तथा संबंधित मजिस्ट्रेट शिव शेखर पांडेय को इसकी सूचना दी. और ओपी पुलिस मजिस्ट्रेट व पूरे दलबल के साथ दुर्गी बस्ती में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दुर्गी निवासी गुल मोहम्मद के घर के पास कुछ लोगों का जमावड़ा दिखा. जिसके बाद पुलिस को देखते ही वहां पर खड़े सभी लोग भाग गये.

प्रतिबंधित मांस के साथ तीन लोग गिरफ्तार

सूचना के सत्यता की जांच के लिए मजिस्ट्रेट के साथ गुल मोहम्मद के आवास में छापेमारी की गयी. जिसमें वहां तीन लोग गुल मोहम्मद, मो रुस्तम, जावेद अंसारी को प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़े गये. पूछताछ में तीनों ने बताया कि इसे बेचने की तैयारी चल रही थी. पुलिस ने गुल मोहम्मद के  आवास से 15 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस, एक दाव व पहशुल बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस द्वारा पूरी कार्रवाई कर तीनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है. और पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp