गोरीयारी बाग में हुई थी चोरी
Ramgarh: रामगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को कुछ दिन पहले हुई चोरी का खुलासा किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक ने बताया कि 20 मई से 1 जून 2021 के बीच अज्ञात अपराधियों द्वारा गोरीयारी बाग में चोरी की गई थी. चोरों ने मिलोनी क्लब स्थित रतन कुमार के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोर चारदीवारी फांद कर खिड़की के रास्ते घर के अंदर प्रवेश कर चोरी किये थे.
इसे भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष : झारखंड में बढ़ी हरियाली, लेकिन रांची में पिछले तीन साल में कटे 80 हजार पेड़
10 हजार रुपये भी चुराये थे
इस दौरान चोरों ने घर से सोने चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के, कलाई घड़ी, पानी नल और 10000 रुपये चोरी कर ले गये थे. इस मामले में रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई थी. पुलिस चोरी की इस घटना का खुलासा करने में सफल रही.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने CSIR की बैठक में कहा, कोरोना महामारी दुनिया के सामने इस सदी की सबसे बड़ी चुनौती
महेंद्र सोनी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने अपराधी राहुल कुमार नायक और नितिन कुमार को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चोरी की संपत्ति भी बरामद कर ली गई है. अपराधी के बयान के आधार पर महेंद्र सोनी के घर छापेमारी कर पुलिस ने चोरी किये गये जेवरात बरामद किये. इसके बाद महेंद्र सोनी को भी गिरफ्तारी कर लिया.
इसे भी पढ़ें- रांची जिले में ट्रांसजेंडर के लिए शुरू हुआ विशेष टीकाकरण अभियान, 7546028221 नंबर जारी