उपायुक्त ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के जागरूकता रथ को किया रवाना [caption id="attachment_36012" align="aligncenter" width="600"]
alt="पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश" width="600" height="400" /> पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश[/caption]
गोलीबारी व बमबारी की घटना का पर्दाफाश
रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि रंगदारी को लेकर पतरातू थाना क्षेत्र में गोलीबारी और बमबारी की घटना के उद्भेदन को लेकर पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. इस छापेमारी दल में पतरातू इंस्पेक्टर लीलेश्वर महतो, बासल थाना प्रभारी राजदीप कुमार, पतरातू थाना प्रभारी मंटू चौधरी, एसआई मयंक प्रसाद, एसआई चेतन सिंह सहित सशस्त्र बल के कई जवान गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान में जुड़े थे. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-encroachment-removal-campaign-started-amidst-heavy-protest-police-had-to-lathi-charge/35962/">धनबाद:भारी विरोध के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज [caption id="attachment_36014" align="aligncenter" width="600"]
alt="पुलिस के विशेष टीम को गिरफ्तारी में मिली सफलता" width="600" height="400" /> पुलिस के विशेष टीम को गिरफ्तारी में मिली सफलता[/caption]
विशेष टीम को छापेमारी में मिली सफलता
इस विशेष टीम के द्वारा अलग-अलग जगहों पर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी के क्रम में हरिहरपुर रोड पुल के पास दो अपराधियों को अवैध हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि, उन्होंने पतरातू पीटीपीएस के स्क्रैप व्यापारी पर फायरिंग किया था. पकड़े गये दोनों अपराधी कुख्यात अमन साव गिरोह के सक्रिय सदस्य बताये जाते हैं. दोनों गिरफ्तार अपराधी अमन साव के निर्देश पर व्यपारियों एवं ठेकेदारों को डरा धमका कर लेवी वसूलने के काम किया करते हैं. एसपी प्रभात कुमार ने यह भी बताया कि अमन श्रीवास्तव और अमन साव जैसे कुख्यात अपराधियों के नाम से भी लोगों को डराया धमकाया जा रहा है. जिसको लेकर छापेमारी अभियान जारी है. इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/fierce-fire-in-bokaro-timber-warehouse-fearing-loss-of-millions/35930/">बोकारोटिम्बर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका https://youtu.be/Zl8gixSHV8c

Leave a Comment