Search

रामगढ़ पुलिस ने नकली गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

Ramgarh: रामगढ़ पुलिस ने नकली गुटखा बनाने की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. पुलिस ने छापेमारी कर रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाजार ताल स्थित ममतागड़ा में एक निजी मकान में छापेमारी कर अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया.

10 बोरा गुटखा बरामद

मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रामगढ़ इंस्पेक्टर रोहित कुमार महतो ने छापेमारी कर गुटखा बनाने वाली मशीन, गुटखा बनाने वाला मिश्रण 30 बोरा और 10 बोरा गुटखा सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही अलग-अलग किस्म की गुटखा पैक करने वाली जिपर और गुटखा बरामद किया. बताया जाता है कि बाजार चौक स्थित ममतागड़ा में एक निजी मकान में इस धंधे को संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने गुड्डू गुप्ता, जितेंद्र शर्मा उर्फ पारु, वीरेंद्र बरनवाल और राकेश महतो को गिरफ्तार किया. इसे भी पढ़ें- केंद्रीय">https://lagatar.in/central-law-minister-kiren-rijiju-danced-pm-modi-tweeted-the-video/">केंद्रीय

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने किया डांस, पीएम मोदी ने ट्वीट किया वीडियो

मकान मालिक फरार

पुलिस ने बताया कि मकान मालिक विशाल सिंह फरार है. गिरफ्तार लोगों में तीन रामगढ़ और एक युवक यूपी का है. कहा कि यहां कमला पसंद, विमल, स्वीट सोपारी, सोना ब्रांड और पान पराग सहित कई किस्म के गुटके बनाए जाते थे. गुटखा बनाने के बाद इन्हें रामगढ़ शहर सहित जिले के दुकानों में पहुंचाया जाता था और बेचा जाता था. गुटखा और सामग्रियों को मिलाकर लगभग 8 से 10 लाख का सामान पुलिस ने जब्त किया. इसे भी पढ़ें- भाजयुमो">https://lagatar.in/bjym-garlanded-the-statue-of-birsa-munda-honored-the-retired-soldiers/">भाजयुमो

ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, सेवानिवृत्त सैनिकों को किया सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp