Ramgarh: रामगढ़ पुलिस ने रांची पटना हाइवे पर कार समेत शराब जब्त की. पुलिस ने मांडू थाना क्षेत्र के NH/33 पर रांची पटना हाइवे पर कार से विदेशी शराब की अलग-अलग ब्रांड की शराब जब्त की.
देखें वीडियो-
बिहार ले जायी जा रहा थी शराब
रामगढ एसडीपीओ किशोर रजक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से शराब का जखीरा बिहार ले जाया जा रहा है. पुलिस टीम हाइवे पर जांच में जुट गयी. हाइवे पर आ रही कार की जांच की तो मारुति सुजुकी S-4 कार संख्या WB02Y 9821 में शराब मिली. पुलिस ने कार से 348 बोतल शराब जब्त की. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसका नाम हरि गोप है.
इसे भी पढ़ें- बेरमो : चेन्नई ले जा रही 19 लड़कियों को चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया
आरोपी ने बताया कि यह शराब बोकारो से लोड कर बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. शराब की तस्करी में शामिल और लोगों को बारे में पता लगाया जा रहा है. छापेमारी दल में शामिल मांडू थाना प्रभारी मनीदीप सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी ने कहा, मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है, CMII की रिपोर्ट का हवाला दिया