9.50 लाख रुपए जब्त
Ramgarh : रामगढ़ जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक साथ 7 अपहरणकर्ताओं को 9.50 लाख रुपए व एक वाहन के साथ पकड़ा है. यह जानकारी रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है. उन्होंने बताया कि कुछ बदमाशों ने जालसाजी कर फिरौती के उद्देश्य से दो व्यक्तियों का अपहरण कर कुजू के दीगवार स्थित के एक घर में बंद कर रखा था. इसके बाद एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. पुलिस ने दिगवार पहुंचकर छापेमारी शुरू की. तभी पुलिस को देख एक घर से एक व्यक्ति भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर अपहृत आशीष कुमार राजगढ़िया व उनके भांजे रांची निवासी अंकित कुमार को सकुशल बरामद किया गया. पुलिस ने अपहरण में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
रुपये दोगुना करने का लालच देकर फंसाते थे
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी रुपये दोगुना करने का लालच देकर लोगों को अपने झांसे में लेते थे और उनकी गाढ़ी कमाई को डकार जाते थे. इनके चंगुल से निकलने का प्रयास करता था उसका अपहरण कर परिजनों से फिरौती वसूलते थे. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 9,46,000 रुपए, अपहरण में प्रयुक्त चार पहिया वाहन, दो मोबाइल फोन, दो नोट गिनने वाली मशीन समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कुजू ओपी मैं मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. छापेमारी दल में रामगढ़ रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार,मांडू के पुलिस निरीक्षक सुरेश लिंडा, एसआई मोहम्मद नौशाद आलम व आशीष कुमार गौतम शामिल थे.
यह भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/neurosurgeon-dr-cb-sahay-welcomed-by-kayastha-mahasabha/">रांची:
न्यूरोसर्जन डॉ सीबी सहाय फिर चुने गए ABKM के प्रदेश अध्यक्ष, हुआ स्वागत
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment