Search

आपराधिक गिरोह से संबंधित गुप्त सूचना पाने को लेकर रामगढ़ पुलिस ने कई स्थानों पर लगाया जन शिकायत बॉक्स, थाना जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Ramgarh: आपराधिक गिरोह से संबंधित गुप्त सूचना पाने को लेकर रामगढ़ पुलिस ने कई स्थानों पर जन शिकायत बॉक्स लगाया है. एसपी अजय कुमार ने इसको लेकर मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि सीएम और डीजीपी के द्वारा राज्य को भयमुक्त बनाने और अपराधिक गिरोह के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने निर्देश प्राप्त है. इसको लेकर रामगढ़ जिला के पतरातू थाना और भुरकुण्डा ओपी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर कुल चार गिरोह से संबंधित जन शिकायत पेटी गुप्त सूचना प्राप्त करने के उद्देश्य से लगाया गया है. इसी दौरान मंगलवार को गैंग से संबंधित जन शिकायत बॉक्स को खोला गया, जिसमें कुल तीन गिरोह से संबंधित शिकायत प्राप्त हुये है, जिसका सत्यापन करने कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

जन शिकायत बॉक्स के माध्यम से पुलिस को सूचना दें

सार्वजनिक स्थानों पर लगाये गये गैंग से संबंधित जन शिकायत बॉक्स के संबंध में आम जनता को जानकारी देते हुए एसपी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपराधिक गिरोह या गैंग के द्वारा लेवी से संबंधित धमकी दी जाती है या किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होती है तो वह बिना थाना गये किसी भी समय अपना नाम पता गुप्त रखते हुए जन शिकायत पेटी के माध्यम से पुलिस को सूचना दे सकते हैं. यदि किसी व्यक्ति के द्वारा विस्तृत जानकारी के लिए अपना नाम एवं मोबाईल नंबर दिया जाता है तो उसे गुप्त रखा जाएगा. एसपी ने कहा कि अपराधियों विरूद्ध रामगढ़ पुलिस कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी. इसे भी पढ़ें – लोकसभा">https://lagatar.in/on-pm-modis-maha-kumbh-speech-in-lok-sabha-rahul-gandhi-said-he-did-not-even-pay-tribute-to-those-who-lost-their-lives-there/">लोकसभा

में पीएम मोदी की महाकुंभ स्पीच पर राहुल गांधी ने कहा, वहां जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp