Search

रामगढ़ पुलिस के जवान ने जान पर खेलकर डूब रही युवती को बचाया, एसपी ने क‍िया सम्‍मान‍ित

Ramgarh : रामगढ़ पुलिस के जवान ने साहस का पर‍िचय देते हुए अपनी जान पर खेलकर दामोदर नदी में डूब रही एक युवती को बचाया. आरक्षी 104 सुधीर सिंह ने देखा क‍ि दामोदर नदी में एक युवती डूब रही है. जवान ने ब‍िना देर किए पानी में छलांग लगाई और युवती को बचा लिया. जवान के इस साहसिक कार्य की पुलिस कप्‍तान ने सराहन की और प्रशस्ति पत्र एवं 5000 रु का पुरस्कार सुधीर सिंह को सम्‍मानि‍त क‍िया. इसे भी पढ़ें :-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-arrested-two-for-illegal-recovery-on-nh/">जमशेदपुर

: एनएच पर अवैध वसूली करते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp