Search

रामगढ़: पुलिस ने चलाया एंटी क्राइम चेकिंग अभियान

Ramgarh: सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटना की रोकथाम के उद्देश्य से रजरप्पा थाना पुलिस के द्वारा मंगलवार को चितरपुर ओवरब्रिज के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस के इस अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती गयी. इस दौरान वाहन जांच अभियान चलाकर बोकारो-रामगढ़ राजमार्ग से गुजरने वाले दोपहिया वाहनों की कड़ाई से जांच पड़ताल की गई. साथ ही बाइक की डिक्की भी बारीकी से जांच की गई. इस दौरान पुलिस द्वारा सड़कों पर दर्जनों वाहनों की चेकिंग की और जांच में वाहनों से कुछ आपत्तिजनक सामान नहीं पाए जाने पर उन्हें जाने दिया गया. वाहन चेकिंग का नेतृत्व कर रहे थाना के अवर निरीक्षक रोहित राज सिंह व निरंजन कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय के निर्देश पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए दिशा निर्देश भी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने असामाजिक तत्वों के ऊपर नकेल कसने को लेकर सघन रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो निरन्तर जारी रहेगा. वाहन चेकिंग अभियान में रजरप्पा थाना के कई जवान भी शामिल थे. इसे भी पढ़ें – नेशनल">https://lagatar.in/national-herald-case-ed-filed-chargesheet-in-court-names-of-rahul-gandhi-sonia-gandhi-included/">नेशनल

हेराल्ड केस : ED ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की, राहुल गांधी, सोनिया गांधी के नाम शामिल
     

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp