Search

रामगढ़ : नशा के खिलाफ पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान समेत 3 अहम खबरें

Ramgarh : रामगढ़ जिला पुलिस ने नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाते हुए बारलोंग गांव की महिलाओं को जागरूक किया. इस मौके पर रजरप्पा थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह ने कहा कि नशा व्यक्ति के सामाजिक, आर्थिक व शारीरिक विकास में सबसे बड़ी बाधा है. यह एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लड़ने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा. नशा शरीर के लिए बेहद खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है. समाज के लोगों को चाहिए कि इससे बिल्कुल मुक्त हो जाएं. थाना प्रभारी ने कहा कि आए दिन रोड एक्सीडेंट और अन्य तरह की घटनाएं नशे की हालत में देखने को मिलती है. इससे हानि के अलावा कुछ नहीं मिलता. मौके पर बारलोंग मुखिया रेखा देवी, पंचायत सेवक महेश प्रजापति सहित दर्ज़नों महिलाएं मौजूद थी. इसे भी पढ़ें :कृषि">https://lagatar.in/many-officers-and-workers-of-the-agriculture-department-here-and-there/">कृषि

विभाग के कई अफसर व कर्मी इधर-उधर
दूसरी खबर

जेएम कॉलेज में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/26rc_m_338_26072023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> Ramgarh : भुरकुंडा स्थित जेएम कॉलेज में एनएसएस इकाई एक के तत्वावधान में बुधवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत देश के वीर शहीदों की तस्वीर पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर की गई. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शीला सिंह व डॉ. अरविंद सिंह ने स्वयंसेवकों और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को 26 जुलाई के दिन की महत्ता बताई. उन्होंने कहा कि हम देश सेवा कर ही उन शहीद वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं, जिन्होंने अपने जीवन को तिरंगे में लपेटकर देश को सुर्पुद कर दिया. यह युद्ध विकट परिस्थितियों एवं विकट मौसम में लड़ा गया था. फिर भी हमारे देश के वीर सपूतों ने पाकिस्तानी सेना को पराजित कर विजय हासिल की थी. उन अमर शहीदों के लिए विद्यार्थियों ने नारा भी बलुंद किया. मौके पर प्रो. प्रमोद सिंह, आलोक, राहुल, सुधीर, संजय, सोम, सूरज, अंकित, स्नेहा, आस्था, पारूल, अंजली, सुमन, प्रिया सहित दर्जनों विद्यार्थी मौजूद थे. तीसरी खबर

आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने जर्जर सड़क का किया निरीक्षण

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/26rc_m_334_26072023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> 4 अगस्त के ‘हल्लाबोल’ कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों के साथ की बैठक Patratu / Ramgarh : आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी ने बुधवार को मतकमा चौक से ओरमांझी तक की जर्जर सड़क का निरीक्षण किया. मौके पर आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी भी मौजूद थे. मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने रोशनलाल चैधरी को जन समस्याओं से अवगत कराया. आजसू नेता ने कहा कि मतकमा चौक से ओरमांझी तक की जर्जर सड़क का निर्माण कार्य रुका हुआ है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. यह जांच का विषय है कि ठेकेदार के द्वारा कार्य क्यों नहीं किया जा रहा. जर्जर सड़क के कारण ग्रामीण, विद्यार्थी, महिलाओं का घर से निकलना बंद हो गया है. ग्रामीण अपने घर में ही बंधक की तरह रहने को मजबूर हैं. इसे भी पढ़ें :हाईकोर्ट">https://lagatar.in/the-high-court-rejected-the-petition-filed-against-the-promotion-of-teachers-from-back-date/">हाईकोर्ट

ने खारिज की शिक्षकों को बैक डेट से प्रमोशन देने के खिलाफ दायर याचिका

वर्तमान सरकार में विकास कार्य नहीं हो रहा- रोशनलाल चौधरी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस-जेएमएम की सरकार में विकास कार्य नहीं हो रहा. अगर किसी तरह लोग आंदोलन कर विकास कार्य को अपने गांव में ला रहे हैं तो वो कार्य बाधित हो जाता है. क्षेत्र की जनता प्रदूषण का भी दंश झेल रही है. इन सभी मुद्दों को आजसू पार्टी प्रमुखता से उठाएगी. जनहित के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

‘हल्लाबोल’ कार्यक्रम में शामिल होने की अपील

रोशनलाल चौधरी ने कहा कि इन्हीं सब अव्यवस्था के विरोध में आगामी 4 अगस्त को पतरातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हल्लाबोल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा. उन्होंने ग्रामीणों से इसमें शामिल होने की अपील की. आजसू नेता ने कहा कि मतकमा चौक से बनने वाले सड़क के लिए स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जोरदार तरीके से आंदोलन होगा. विकास ही आजसू पार्टी की पहचान है. विकास कार्यों के धरातल पर उतारने के लिए पार्टी हर संभव संघर्ष करने को तैयार है. जनता इस सरकार से आक्रोशित है. एक भी जनहित की योजना धरातल पर नहीं दिखती. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp