Ramgarh: राज्यभर में झारखंड पुलिस के द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. इस दौरान जिले के एसपी अजय कुमार नेतृत्व में नागरिकों के शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निवारण के लिए फुटबॉल मैदान रामगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान कुल 52 शिकायतकर्ताओं ने उपस्थित होकर अपनी शिकायतों और समस्याओं को पुलिस के समक्ष साझा किया. एसपी ने शिकायतकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित थाना और ओ०पी० प्रभारी को निष्पक्षता से जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अन्दर प्रतिवेदन समर्पित करने के लिए निर्देशित किया. प्राप्त शिकायतों के समाधान के लिए थाना और ओपी प्रभारी के द्वारा त्वरित कार्रवाई किया गया. जिसमें कार्यक्रम के दौरान ही कुल तीन मामलों का निपटारा किया गया. इसे भी पढ़ें -कांग्रेस">https://lagatar.in/rahul-told-congress-workers-the-way-to-defeat-bjp-rss-passes-through-gujarat/">कांग्रेस
कार्यकर्ताओं से बोले राहुल , भाजपा-आरएसएस को हराने का रास्ता गुजरात से होकर गुजरता है
रामगढ़: जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पुलिस ने सुनी लोगों की समस्या

Leave a Comment