Ramgarh : रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के छोटकी पोना निवासी रोहित महतो का ट्रैक्टर (नंबर नंबर JH 01 DH 7233) चोरों ने चुरा लिया था. पीड़ित ने इस संबंध में रजरप्पा थाना में लिखित शिकायत की थी. थाने में दिए आवेदन में उन्होंने बताया था कि वह अपने घर के बाहर ट्रैक्टर खड़ा किए थे. चोरों ने उसकी चोरी कर ली है. पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है.
मामले के अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पता चला कि ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य सौरभ सिंह, विशाल राज, शंकर कुमार व दिगंबर कुमार को रांची के अनगडा थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर होटवार जेल भेजा है. इसके बाद रजरप्पा पुलिस ने चारों अभियुक्तों को कोर्ट से आदेश प्राप्त कर 48 घंटे की रिमांड लिया.
कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि छोटकी पोना से चोरी किए गए ट्रैक्टर को उनलोगों ने हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में छुपा कर रखा है. इसके बाद इचाक थाना की मदद से उक्त ट्रैक्टर को बरामद कर लिया गया. इसके बाद सभी अभियुक्तों को होटवार जेल भेज दिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई में रामगढ़ एसडीपीओ, रजरप्पा थाना प्रभारी, रजरप्पा थाना के एसआई रोहित राज सिंह, अशोक कुमार, रंजीत महतो, निरंजन कुमार सिंह,संजय कुमार रजक व जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment