Ramgarh : पुलिस संस्मरण दिवस पर रामगढ़ पुलिस लाइन में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान देश की आंतरिक सुरक्षा में जान गंवाने वाले झारखंड समेत देशभर के वीर शहीदों को याद किया गया. साथ ही एसपी अजय कुमार ने शहीदों के परिवार वालों का हालचाल जाना. परिजनों ने एसपी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और उन्होंने हरसंभव मदद करने की बात कही. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी अजय कुमार ने कहा कि अपने कर्तव्य के दौरान देश के लिए शहीद होना गौरव की बात है. हालांकि शहीदों की क्षति को भुलाया नहीं जा सकता है.