Search

रामगढ़: चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन को पुलिस ने लोगों को लौटाया

Ramgarh: एसपी अजय कुमार ने शुक्रवार को 15 लोगों के खोये और चोरी हुए मोबाइल फोन पुलिस ने लौटाए. इसको लेकर एसपी कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया था. एसपी अध्यक्षता में ऑपरेशन आशा के तहत खोये, गुम मोबाइल को बरामद कर पुलिस द्वारा वास्तविक धारकों को सौंपा गया. एसपी ने बताया कि रामगढ़ जिला के जनता के द्वारा अपने मोबाइल गुम होने के संबंध में लगातार उपस्थित होकर मोबाइल बरामद करने के लिए अनुरोध किया जा रहा था. जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस पदाधिकारी को इस संबंध में कार्रवाई का निर्देश दिया गया. उपयोग में पाये गये मोबाइल का टावर लोकेशन निकाले जाने पर सभी मोबाइल अलग-अलग क्षेत्र में और कुछ मोबाइल रामगढ़ जिला के बाहर भी पाया गया. गठित टीम के द्वारा रामगढ़ जिले में और रामगढ़ जिला के बाहर रांची, हजारीबाग, बोकारो जाकर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छापामारी किया गया. जिसमें वर्ष 2023 के 07, 2024 के 06, 2025 के 08 कुल 21 मोबाइल को बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें- विझिंजम">https://lagatar.in/inauguration-of-vizhinjam-port-pm-said-many-people-will-lose-sleep/">विझिंजम

पोर्ट का उद्घाटन, बोले पीएम, कई लोगों की नींद हराम हो जायेगी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp