Ramgarh: पतरातू पुलिस ने एक टन कोयला जब्त किया. पुलिस ने पतरातू के टोकिसूद के जंगल में अवैध रूप से स्टॉक किया गया कोयला जब्त किया. गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. पतरातू थाना प्रभारी शशि प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने टोकीसूद जंगल मे छापेमारी की. पुलिस ने कोयला लदा तीन मारूति वैन और पांच बाइक जब्त किया. जानकारी के अनुसार पतरातू पुलिस को सूचना मिल रही थी कि उरीमारी से कोयला लाकर टोकीसूद जंगल में स्टॉक किया जा रहा है. स्टॉक कोयला रात में यहां से रांची भेजा जाता है. जब्त कोयला लगभग एक टन से अधिक बताया जा रहा है. पुलिस अवैध कार्यों के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है. इसे भी पढ़ें- बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-orica-company-team-reached-gomia-inspected-the-school/">बेरमो:
ओरिका कंपनी की टीम पहुंची गोमिया, किया स्कूल का निरीक्षण [wpse_comments_template]
रामगढ़: पुलिस ने मारा छापा, एक टन कोयला जब्त

Leave a Comment