Ramgarh: कोयला माफियाओं का कोयला लोड ट्रक कीचड़ में फंस गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे जब्त कर लिया. एसपी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कोल माफियाओं के द्वारा कुज्जू ओपी क्षेत्र के महुआटुंगरी गांव के आस-पास एक ट्रक में अवैध कोयला लोड कर छिपाकर रखा गया है, जिसे ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए बाहर बेचने के लिए भेजा जा रहा है. जिसके बाद एसपी ने पुलिस टीम का गठन किया. गठित टीम के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से बुधवार की देर रात महुआटुंगरी के आसपास अलग-अलग स्थान पर छापेमारी किया गया.
छापेमारी के क्रम में एक चौदह चक्का ट्रक जिसका एक चक्का खुला हुआ, लावारिस हालत में खड़ा कीचड़ में फंसा हुआ पाया. वाहन की तलाशी लेने के क्रम में वाहन के अंदर गाड़ी से संबंधित कागजात और डाला की जांच करने पर करीब 25 टन कच्चा कोयला लोड पाया. ट्रक और उसमें लोड कच्चा कोयला के संबंध में दावेदारी के लिए काफी देर तक इंतजार किया, परन्तु काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई दावेदार उपस्थित नहीं हुआ,जिसे अवैध मानते हुए ट्रक एवं उसमें लोड कच्चा कोयला करीब 25 टन को जब्त किया गया.
इसे भी पढ़ें –दूसरे चरण में 528 उम्मीदवारों में 148 पर आपराधिक व 122 पर गंभीर आपराधिक मामले
Leave a Reply