Ramgarh : पुलिस को बीते सात सितंबर को गोलपार स्थित जेसी ज्वेलर्स में हुई लूट की घटना को सुलझाने में सफलता मिली है. एसपी अजय कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम ने इस मामले में एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह के चार कुख्यात सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
इन अपराधियों के पास से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए अपराधियों में रूपेश विश्वकर्मा, धीरज मिश्रा, राहुल यादव और सौरभ राम शामिल है. धीरज मिश्रा रांची के धुर्वा के पूर्व पार्षद हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
एसपी ने बताया कि जेसी ज्वेलर्स में 5-6 अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच दल का गठन किया. इस टीम ने 1000 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लगातार छापेमारी की.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई और गिरफ्तारी
जांच के दौरान एसपी को गुप्त सूचना मिली कि जेसी ज्वेलर्स की लूट में शामिल अपराधी बोकारो (चास) में एक और लूट की योजना बना रहे हैं. ये अपराधी गोबरदाहा हुहुवा क्षेत्र में एक सुनसान जगह पर इकट्ठा होने वाले थे. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी की टीम ने उस जगह पर घेराबंदी की.
पुलिस को देखते ही 4-5 लोग भागने लगे, जिनमें से 4 को दौड़ाकर पकड़ लिया गया, जबकि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से फरार होने में सफल रहा. पूछताछ में पता चला कि यह आपराधिक गिरोह पिछले 15 सालों से झारखंड और बिहार के कई जिलों में बैंक और ज्वेलरी की दुकानों में डकैती की वारदातों को अंजाम दे रहा था.
इस गिरोह के सदस्यों ने रामगढ़ के जेसी ज्वेलर्स में हुई घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनका मुख्य निशाना बड़े होलसेल ज्वेलरी विक्रेता होते थे, जहां से इन्हें बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण मिलते थे.
इस गिरोह ने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है, जिनमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं
- कोडरमा घाटी (2021): इस गिरोह ने एक स्वर्ण व्यवसायी का अपहरण कर लूटपाट की थी. पुलिस ने उन्हें रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में पकड़ा था. तब उनसे 1.47 करोड़ लाख रुपये नकद, तीन करोड़ रुपये का सोना और 56 किलो चांदी बरामद हुई थी.
- औरंगाबाद (2018): यहां एक ज्वेलरी शॉप में डकैती डालकर 40 लाख रुपये से अधिक के सोने के जेवर लूटे गए थे.
- रांची (2021): रांची के धुर्वा में जिला पार्षद बैद्य प्रकाश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में धीरज मिश्रा फरार चल रहा था.
Leave a Comment