Ranchi/Ramgarh: पतरातू थाना क्षेत्र में पिछले साल हुए एक फायरिंग के मामले में रामगढ़ पुलिस गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. अदालत ने 48 घंटे के रिमांड दी है. अमन श्रीवास्तव अभी होटवार जेल में बंद है. जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ पुलिस ने फायरिंग के जिस मामले में अमन श्रीवास्तव को रिमांड पर लिया है, वह घटना 10 दिसंबर 2024 को पतरातू थाना क्षेत्र में हुआ था. घटना को लेकर पुलिस ने पतरातू थाना में कांड संख्या - 292/2024 दर्ज किया था. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/emphasis-on-education-and-health-in-jharkhands-budget-but-lack-of-implementation/">झारखंड
के बजट में शिक्षा व स्वास्थ्य पर जोर, पर कार्यान्वयन की कमीः CPM

फायरिंग मामले में रामगढ़ पुलिस ने अमन श्रीवास्तव को 48 घंटे के रिमांड पर लिया
