Search

रामगढ़ः पोना पर्वत धाम पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा- मनीष जायसवाल

रथयात्रा में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ 

Ramgarh : रामगढ़ जिले के बड़कीपोना स्थित पोना पर्वत धाम में शुक्रवार को जगन्नाथ प्रभु की रथयात्रा निकाली गई. इसका शुभारंभ हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल व रामगढ़ विधायक ममता देवी ने संयुक्त रूप से किया. मनीष जायसवाल ने कहा कि पोना पर्वत धाम को जल्द ही पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां हर वर्ष भव्य मेला का आयोजन किया जाता है, जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने से क्षेत्र का भी विकास होगा.

उन्होंने कहा कि पहले नीचे से ऊपर तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही बिजली की सुदृढ़ व्यवस्था की जाएगी. इस मौके पर धाम में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व सुभद्रा की पूजा- अर्चना की. इससे पूर्व सुबह 6:00 बजे तीनों विग्रहों की श्रृंगार पूजा की गई. इसके बाद चक्षुदान किया गया. शाम को भगवान जगन्नाथ के साथ बालभद्र और सुभद्रा को सिहासन रूपी रथ पर विराजमान कर  पूजा-अर्चना कर शाम लगभग 5:30 बजे रथ यात्रा निकाली गई. भक्तों ने रथ खींचकर भगवान को मौसीबाड़ी पहुंचाया. यहां मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग पहुंच कर जमकर खरीदारी की. मौके पर चंद्रशेखर चौधरी, रमेश दांगी, पंसस शम्भू कुमार, प्रदीप कुमार, संरक्षक कन्हैया महतो, अध्यक्ष उमेश कुमार, सचिव नेमचंद राम दांगी, होनी महतो, सूरज कुमार, अजय कुमार, तुलेश, दिनेश कुमार, सनु कुमार, रमेश कुमार, सचिन कुमार, रमेश दांगी, अजय कुमार, ईश्वर कुमार, बसंत कुमार सहित कई मौजूद थे. 

Follow us on WhatsApp