Ramgarh: अनुसूचित जाति नायक समाज संघ ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह का आयोजन साहू धर्मशाला में हुआ. इसमें समाज ने पंचायत चुनाव में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो डॉ अशोक नाग शामिल हुए. वहीं समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ रिझु नायक विशिष्ट अतिथि के रूप में थे. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई. कार्यक्रम में समाज के निर्वाचित मुखिया, पंसस और वार्ड सदस्य को सम्मानित किया गया. इसके बाद मैट्रिक व इंटर के तीनों संकायों में हुए पास हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. उन्हें डायरी, पेन, मेडल व प्रशस्ती पत्र दिया गया. रामगढ़ जिले की वाणिज्य संकाय में जिला टॉपर छात्रा सुमन कुमारी व विज्ञान संकाय में टॉपर छात्र सागर नायक को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. डॉ नाग ने कहा कि कलम की ताकत तलवार की धार से भी अधिक तेज होती है. समाज के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ना और लिखना चाहिए, ताकि वे अच्छी जगह पर पहुंच सके. उन्होंने कहा कि हम समाज को तभी अच्छा कहेंगे जब हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे होगा. इसके बाद लोगों को दहेज और नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई गई. समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ रिझु नायक ने कहा कि समाज में छिपी व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए शिक्षित होना जरूरी है. खासकर वैसे समाज के परिवार को जो बहुत ही गरीब हैं, दिहाड़ी हैं. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर शिक्षा के प्रति जागरूक करें. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjp-released-old-video-of-mamta-partha-chatterjee-and-arpita-mukherjee-asked-what-is-this-relationship-called/">भाजपा
ने ममता, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का पुराना वीडियो जारी किया, पूछा, यह रिश्ता क्या कहलाता है? बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय नायक व संचालन जिला सचिव बिनोद नायक ने किया. वहीं जनप्रतिनिधियों में चेपकलां मुखिया अनिकेत नायक, सूकरीगढ़ा पंचायत समिति सदस्य आशु कुमारी, वार्ड सदस्य सह बीस सुत्री सदस्य बाला देवी और वार्ड सदस्य चंदन नायक को सम्मानित किया गया. मौके पर राजेन्द्र नायक, रितेश नायक, गणेश नायक, ज्ञानी नायक, राजेन्द्र नायक, पुन्नू राम नायक और मनोज नायक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- शिक्षा">https://lagatar.in/mamtas-minister-partha-chatterjee-arrested-by-ed-in-education-recruitment-scam-arpita-mukherjee-also-in-custody/">शिक्षा
भर्ती घोटाला मामले में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार किया, अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में [wpse_comments_template]
रामगढ़: नायक समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न, शिक्षा पर जोर

Leave a Comment