Ramgarh : रामगढ़ जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू कर दी है. इसके मद्देनजर बुधवार को जिला समाहरणालय सभागार में डीसी फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में बैठक हुई. एसपी अजय कुमार भी मौजूद रहे. डीसी व एसपी ने गणतंत्र दिवस पर होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियों का चयन विकास के आधार पर करने का निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया.
गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास 18, 20 से 24 जनवरी तक किया जाएगा. डीसी ने पूर्वाभ्यास के दौरान मैदान में एंबुलेंस व चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया. उन्होंने मैदान के सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई, जमीन समतलीकरण व अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नजारत उप समाहर्ता व अन्य अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment