Search

रामगढ़ः वैश्य सद्भावना महासम्मेलन की तैयारी जोरों पर, प्रचार वाहन रवाना

Ramgarh : झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा का वैश्य सद्भावना महासम्मेलन 30 जनवरी को भुरकुंडा के उत्सव मैरेज हॉल में होगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. महासम्मेलन में समाज के अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मोर्चा के पदाधिकारियों ने बुधवार को प्रचार वाहन रवाना किया. केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने वैश्य मोर्चा का झंडा दिखा कर प्रचार वाहन को रवाना किया.


इसके बाद उत्सव सभागार में तैयारी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने की, जबकि संचालन प्रधान महासचिव बीरेन्द्र कुमार ने किया. पर्यवेक्षक के रूप में जिला प्रभारी अशोक गुप्ता मैजूद रहे. बैठक में महासम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गयी. तय किया गया कि कार्यक्रम में पतरातू के पूर्व मुखिया पूरनराम साहू, सौंदा बस्ती के समाजसेवी भागवत साव, भदानीनगर के बाचल गुप्ता, कुजू के रघुवीर केशरी, दीपक प्रसाद (भुरकुंडा), नरेश साव (बड़कागांव), बीरेन्द्र कुमार (बड़कागांव), दीपक जायसवाल (सुन्दर नगर), बिंदु कुमार, आनंद मोदी (हुडुमगड़ा), सूरज कुमार साव, रितेश कुमार साव, शुभम कुमार (डोकाटांड़) एवं अन्य 12 वैश्यजनों को सम्मानित किया जाएगा.


बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर शिक्षण संस्थानों में ओबीसी के लिए भी यूजीसी नियमावली लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के प्रति आभार जताया गया. मौके पर मोर्चा के वरीय उपाध्यक्ष ढलन साव, हजारीबाग जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद साहू, रामगढ़ जिलाध्यक्ष राजकुमार केशरी, रांची जिलाध्यक्ष कृष्णदेव साहू, राजाराम प्रसाद, फौजी अमित साहू, अजय साहू, मुकेशलाल सिंदूरिया, भुनेश्वर साव, पवन कुमार, भरत केशरी, देवकुमार पंडित, ओम प्रकाश साव, प्रेम साहू, संजय प्रसाद, उपेन्द्र शर्मा, गोपाल केशरी, ललन शर्मा, सोनू साह, आकाश नायक सहित अन्य उपस्थित थे.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp