Ramgarh: प्राथमिक विद्यालय, छोटकी लारी में शनिवार को विश्व जल दिवस तथा देश की आज़ादी के लिए प्राणोहुति देने वाले शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव के 94 वें शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर मुख्य रूप से मौजूद सेवानिवृत्त प्राचार्य पुन्नु राम नायक ने पानी हमको देता जीवन शीर्षक कविता तथा भगत सिंह का पत्र अपने बाबा के नाम पढ़ कर बच्चों को सुनाया एवं लिखवाया.
उन्होंने जल की उपयोगिता, जलशक्ति अभियान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण तथा ग्लेशियर संरक्षण तथा जल की बर्बादी रोकने का संकल्प दिलाया. साथ ही उन्होंने देश की आजादी में अपनों प्राणों को न्यौक्षावर करने वालों शहीदों को भी याद किया और उनके आदर्शों को अपनाने की बात कही. मौके पर प्राचार्य भोला करमाली, शिक्षक मोगिश अहमद, सतीश कुमार गुप्ता, शिक्षिका सुनीता कुमारी सहित समस्त बच्चे उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – नागपुर हिंसा : देवेंद्र फडणवीस के तेवर तल्ख, कहा, दंगाइयों की संपत्तियां जब्त करेंगे, बुलडोजर चलेगा