Ramgarh: समाज कल्याण महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वंधान में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत पीसीपीएनडीटी एक्ट पर सदर अस्पताल रामगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, इन्दु प्रभा खलखो के द्वारा कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी गयी. साथ ही लैंगिक समानता को बढ़ावा देने एवं प्रसार करने पर चर्चा की गयी. सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद के द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही ये बताया गया की जो भी इस कार्य में संलिप्त होते है, उनके लिए दंड का प्रावधान है. क्षेत्र में किसी तरह की सूचना इस संबंध में प्राप्त होने पर शीघ्र इसकी जानकारी देने को कहा गया. कार्यक्रम के दौरान नवजात बच्चियों के अभिभावकों के बीच बेबी किट का वितरण किया गया. कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, रामगढ़ इन्दु प्रभा खलखो, सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी शांति बागे, ड पल्लवी कौशल, विमल केशरी, सोबन कुमार, श्रवण कुमार कुशवाहा, दीपक दास तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं जिला समाज कल्याण कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-there-is-no-one-to-listen-to-the-voice-of-porters-they-are-facing-financial-problems-shared-video/">राहुल
गांधी ने कहा, रेलवे कुलियों की आवाज सुनने वाला कोई नहीं, वे आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं…वीडियो साझा किया हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रामगढ़: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कार्यक्रम

Leave a Comment