Ramgarh: पीवीयूएन लिमिटेड की सामुदायिक विकास पहल के तहत आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पतरातू को तीन सिलाई मशीनें प्रदान की गईं. यह वितरण स्वर्णरेखा महिला समिति और स्पर्श ईवॉइस के सहयोग से विद्यालय की प्राचार्या-सह-वार्डन के अनुरोध पर किया गया. इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को अवकाश के समय सिलाई और डिज़ाइन की व्यावहारिक शिक्षा देकर उनके कौशल विकास को बढ़ावा देना है. विद्यालय प्रशासन और छात्राओं ने पीवीयूएन लिमिटेड के इस निरंतर और सार्थक सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया. यह प्रयास स्कूली शिक्षा में व्यावसायिक शिक्षा के समावेशन पर बल दिया गया है. इस प्रकार के कदम छात्रों के समग्र विकास में योगदान देता हैं और उनके लिए भविष्य मे रोजगार की संभावनाओं को सशक्त बनाता हैं. इसे भी पढ़ें – ममता">https://lagatar.in/mamata-said-waqf-bill-is-responsible-for-murshidabad-violence-we-will-not-allow-divide-and-rule-policy-in-bengal/">ममता
ने कहा, मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए वक्फ विधेयक जिम्मेदार, बंगाल में फूट डालो और राज करो की नीति नहीं चलने देंगे
रामगढ़: कस्तूरबा विद्यालय में PVUN ने बांटी सिलाई मशीन

Leave a Comment