Ramgarh: पीवीयूएन लिमिटेड ने मंगलवार को पतरातू में कैरियर परामर्श सत्र का आयोजन किया. यह कार्यक्रम स्पर्श ई-वॉयस के संयुक्त प्रयास के साथ पतरातू के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में किया गया. इस इंटरैक्टिव सत्र में 10वीं और 12वीं की छात्राओं ने भाग लिया. जीएम (परियोजना) एसके पांडा, अध्यक्ष (स्पर्श ई-वॉयस) प्रशांत पाटिल, एजीएम (क्यूए) और उपाध्यक्ष (स्पर्श ई-वॉयस) ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सचिव (स्पर्श ई-वॉयस) नम्रता रघुवंशी और पीवीयूएन और स्पर्श ई-वॉयस के अन्य अधिकारी मौजूद थे. संस्थापक (साइकोग्राफिक सोसाइटी) विकास कुमार ने सत्र का संचालन किया. छात्रों को उनके लिए उपलब्ध कई कैरियर विकल्पों का मार्गदर्शन किया. छात्र की क्षमता और क्षमताओं के आधार पर उन्होंने उपलब्ध कैरियर पथों की अधिकता की सिफारिश की. उन्होंने बताया कि उन्हें कैसे प्राप्त किया जाए. इसके अलावा उन्होंने छात्रों को उच्च लक्ष्य निर्धारित करने और अत्यधिक समर्पण के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी. इसे भी पढ़ें- शहीद">https://lagatar.in/mamta-lashed-out-at-modi-government-in-martyrs-day-rally-attacked-inflation-gst/">शहीद
दिवस रैली में मोदी सरकार पर बरसी ममता, महंगाई, जीएसटी पर हल्ला बोला यह आयोजन एनटीपीसी के गर्ल एम्पावरमेंट मिशन के तहत था, जो एक प्रमुख सीएसआर के तहत किया गया था. इसका उद्देश्य युवा लड़कियों को उनके सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने के लिए सशक्त बनाना है. इसके अलावा इस तरह की पहल के माध्यम से पीवीयूएन एक ऐसे समुदाय का निर्माण करना चाहता है, जो लड़कियों को बेहतर कल के लिए सशक्त बनाता है. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjp-released-old-video-of-mamta-partha-chatterjee-and-arpita-mukherjee-asked-what-is-this-relationship-called/">भाजपा
ने ममता, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का पुराना वीडियो जारी किया, पूछा, यह रिश्ता क्या कहलाता है? [wpse_comments_template]
रामगढ़: PVUN ने कस्तूरबा विद्यालय में किया कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

Leave a Comment