Search

रामगढ: PVUNL का "अम्ब्रेला डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव", बच्चों को गर्मी और बारिश से राहत

बच्चों को असहनीय गर्मी और भीषण बारिश से बचाने के लिए पीवीयूएन लिमिटेड ने 24 जून को "अम्ब्रेला डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव" चलाया. इस अभियान में प्राथमिक विद्यालय-नदना टांड बालकुद्रा, प्राथमिक विद्यालय-महुदर टोला और मध्य विद्यालय-बलकुद्रा के विद्यार्थियों को संबंधित ग्राम मुखिया की उपस्थिति में छाते का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-brp-and-crp-will-now-be-able-to-correct-the-mistake-made-in-the-aadhar-card-of-children/">चाईबासा

: बच्चों के आधार कार्ड में हुई गलती को अब ठीक कर सकेंगे बीआरपी व सीआरपी
पीवीयूएनएल का उद्देश्य "चलो स्कूल चलें" इसके अलावा यह "छाता वितरण अभियान" आसपास के गांवों के सभी स्कूलों में जारी रखने की बात कही गई. अभियान का एक हिस्सा पीवीयूएनएल द्वारा "चलो स्कूल चलें" है जिसका उद्देश्य बच्चों को स्कूल वापस लाना, उनकी शिक्षा सुनिश्चित करना और स्कूल छोड़ने की दर को और कम करना भी है. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-seven-cyber-criminals-arrested-ten-mobiles-including-two-bikes-seized/">जामताड़ा

: सात साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो बाइक समेत दस मोबाइल जब्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp