Ramgarh: ट्रक लूटकांड के आरोपी को रामगढ़ पुलिस ने तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. एसपी अजय कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे पतरातू थाना क्षेत्र तिलैयाटांड में रियाज अंसारी को पिस्टल का भय दिखाकर इनका ट्रक, मोबाइल और 2100 रूपया पांच अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा छीन लिया गया. जिसकी सूचना मिलने पर एक विशेष टीम गठित किया गया. गठित टीम के द्वारा तीन घंटे के अंदर एक अभियुक्त को ट्रक के साथ पिपरवार थानान्तर्गत छलटा पुल के पास पकड़ा गया. इसे भी पढ़ें -ALERT">https://lagatar.in/alert-there-will-be-power-cut-for-5-hours-in-kokar-and-surrounding-areas-on-march-2-know-the-time/">ALERT
: 2 मार्च को कोकर व आसपास 5 घंटे रहेगा पावरकट, जान लें समय
ट्रक लूटकांड के आरोपी को रामगढ़ पुलिस ने 3 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

Leave a Comment