Search

रामगढ़ः पीवीटीजी समुदाय की रश्मि बिरहोर ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

Ramgarh : झारखंड में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) समुदाय की रश्मि बिरहोर ने गुरुवार को रांची के राजभवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. रश्मि के साथ टाटा स्टील फाउंडेशन वेस्ट बोकारो के कम्युनिटी डेवलपमेंट के असिस्टेंट मैनेजर दीपक कुमार श्रीवास्तव भी थे. रश्मि की यह प्रेरणादायक यात्रा टाटा स्टील फाउंडेशन की ‘आकांक्षा परियोजना’ के माध्यम से संभव हो सकी. ‘आकांक्षा परियोजना’बिरहोर समुदाय के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर प्रदान कर उनके भविष्य को नई दिशा दे रही है.

रश्मि बिरहोर ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने व्यस्त कार्यक्रम में समय निकालकर न सिर्फ उनसे, बल्कि उनके माता-पिता से भी मुलाकात कीं. राष्ट्रपति ने उससे संथाली भाषा में बात की. रश्मि ने टाटा स्टील फाउंडेशन को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि ‘आकांक्षा परियोजना’ की बदौलत उसे शिक्षा का अवसर मिला, जिसने उसके जीवन की दिशा ही बदल दी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp