- किसानों को धान क्रय केंद्र में ही धान बेचने के लिए करें जागरूक : डीसी
- डीएसओ ने दी जानकारी- 22 पैक्सों में से 20 पैक्सों में धान अधिप्राप्ति की हुई शुरुआत
Ramgarh : डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक की गई. बैठक के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो ने डीसी को बताया कि इस बार धान आदि प्राप्ति के लिए 2 लाख क्विंटल का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत जिले के 22 पैक्सों में से 20 पैक्सों में धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं शेष में जल्द ही धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ हो जाएगा. इस दौरान डीसी ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को धान अधिप्राप्तिक केंद्रों पर ही अपने धान की बिक्री करने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया. वहीं डीसी ने धान अधिप्राप्ति के प्रथम किश्त की राशि का भुगतान 48 घंटे के अंदर किसान के खाते में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
गरीब एवं योग्य लोगों को राशन कार्ड के लाभ से आच्छादित करने के लिए डीसी ने वैसे लाभुक जो राशन कार्ड का लाभ प्राप्त करने की योग्यता नहीं रखते हैं उसके बावजूद भी राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं, उनके विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने एवं उनसे जुर्माना वसूलते हुए कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को स्वयं राशन कार्ड सरेंडर करने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया. डीसी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का सत्यापन करते हुए जिला स्तर पर भेजने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान डीसी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को राशन कार्ड के लाभुकों का लंबित आधार सीडिंग को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, हरा राशन कार्ड, मुख्यमंत्री मंत्री दाल-भात योजना आदि की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों, एसएमपीओ सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : MP: बिना अनुमति चल रहे शेल्टर होम से 26 लड़कियां गायब
[wpse_comments_template]