Ramgarh : राज्य के जाने माने उद्योगपति रामचंद्र रुंगटा का निधन हो गया है. वह लंबे समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे. इलाज के दौरान रविवार को दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से रांची, रामगढ़ समेत पूरे झारखंड के उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.
जानकारी के अनुसार रामचंद्र रुंगटा ने अपने व्यावसायिक जीवन की शुरुआत कोयले के कारोबार से की थी. इसके बाद उन्होंने रामगढ़ जिले में कई फैक्ट्रियों की स्थापना की. इनमें झारखंड इस्पात ( अरगड्डा रामगढ़), आलोक स्टील (करमा, रामगढ़) और मां छिन्नमस्तिका इस्पात (हेहल-बरकाकाना, रामगढ़) प्रमुख हैं. इसके साथ ही उन्होंने आरसी रुंगटा ग्रुप की स्थापना की थी, जिसने झारखंड के उद्योग जगत में अपनी मजबूत पहचान बनाई.
रामचंद्र रुंगटा को राज्य के चुनिंदा उद्योगपतियों में गिना जाता है जिन्होंने स्थानीय स्तर पर उद्योग विकास, रोजगार सृजन और इस्पात कारोबार को नई दिशा दी. उनके निधन से झारखंड के उद्योग क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है.

Leave a Comment