सांसद व विधायकों ने दिशा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश Ramgarh : रामगढ़ जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई. सांसद ने योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जिले की सभी पंचायतों का सर्वे कर खराब पड़े चापाकलों जलमीनारों को गर्मी शुरू होने से पहले दुरुस्त करने का निर्देश दिया. बैठक में रामगढ़ विधायक ममता देवी, बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो, रामगढ़ डीसी चंदन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. सांसद ने हर घर जल नल योजना की जानकारी ली और जलापूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने जेएसएलपीएस के अधीन कार्यरत सखी मंडलों व संगठनों को मजबूत करने व उन्हें रोजगार से अधिक से अधिक जोड़ने को कहा. बिजली से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए ट्रांसफार्मरों की मररम्मत कर सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति करने बिजली के नए कनेक्शन के आवेदनों का जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया. सभी योग्य लाभार्थियों को पेंशन योजनाओं से जोड़ने और उन्हें इसका लाभ देने निर्देश दिया. साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनाओं को तय समय में पूरा करने को कहा. सर्व शिक्षा अभियान की योजनाओं की समीक्षा के दौरान बच्चों को रोस्टर के आधार पर मध्याह्न भोजन देने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सांसद व विधायकों ने सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को सुदृढ़ करने व मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने का निर्देश दिया. यह भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-tejashwi-yadav-announced-beti-scheme-on-womens-day-said-nitish-is-no-longer-capable-of-handling-bihar/">बिहार
: तेजस्वी यादव ने महिला दिवस पर BETI योजना की घोषणा की, कहा, नीतीश बिहार संभालने योग्य नहीं रहे हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रामगढ़ : गर्मी से पहले खराब चापाकलों व जलमीनारों को दुरुस्त करें- मनीष जायसवाल

Leave a Comment