Ramgarh : रामगढ़ जिले में नव पदस्थापित उपायुक्त चंदन कुमार से प्राइम अस्पताल, रामगढ़ के संचालक डॉ दिनेश कुमार, एचआर तानिया कुनार, मार्केटिंग मैनेजर सिद्धि प्रसाद, एकाउंटटेंट सूरज कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की. मुलाकात के दौरान अस्पताल की एचआर तानिया कुनार ने प्राइम अस्पताल द्वारा सोशल क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो के बारे में उपायुक्त को बताया. तानिया कुनार ने चंदन कुमार को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इसे भी पढ़ें :बिरसा">https://lagatar.in/bjp-will-not-tolerate-even-a-scratch-on-birsa-munda-park-asha-lakda/">बिरसा
मुंडा पार्क पर एक खरोंच बर्दाश्त नहीं करेगी भाजपा : आशा लकड़ा [wpse_comments_template]
रामगढ़ : प्राइम अस्पताल के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त से की शिष्टाचार मुलाकात

Leave a Comment