Ramgarh : रामगढ़ जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. 26 जनवरी को मुख्य समारोह रामगढ़ के सिदो कान्हू मैदान में होगा. मैदान में शनिवार को परेड का अंतिम रिहर्सल हुआ. डीसी फैज अक अहमद मुमताज व एसपी अजय कुमार ने तैयारियों का जायजा लिया और अंतिम रिहर्सल परेड का निरीक्षण भी किया. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय व राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं आकर्षक बैंड की प्रस्तुति दी.
डीसी ने गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य व सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. 26 जनवरी को सिदो कान्हू मैदान में सुबह 9.05 बजे झंडोत्तोलन होगा. वहीं, उपायुक्त कार्यालय में सुबह 10:45 बजे, एसपी कार्यालय में 10.50 बजे, डीडीसी कार्यालय में 10.55 बजे, एसडीओ कार्यालय में 11:10 बजे, एसडीपीओ कार्यालय में 11:15 बजे व पुलिस लाइन में सुबह 11.30 बजे झंडा फहराया जाएगा. अंतिम रिहर्सल परेड के दौरान गोपनीय प्रभारी रवींद्र कुमार गुप्ता, परेड कमांडर परिचारी प्रवर मंटू यादव, जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment