Search

रामगढ़ः वाहन के धक्के से रिटायर्ड सीसीएल कर्मी की मौत

Ramgarh : रामगढ-बोकारो मुख्य मार्ग पर मारंगमरचा मिडिल स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान रजरप्पा प्रोजेक्ट के एमडीएस कॉलोनी निवासी रिटायर्ड सीसीएल कर्मी बंधु डोम के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार, बंधु डोम अपने रिश्तेदार के बच्चे की मुंहजूठी में भाग लेने मारंगमरचा गया हुआ था. कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह रजरप्पा प्रोजेक्ट आने के लिए सवारी गाड़ी में बैठने के लिए रोड क्रॉस कर रहा था. इसी दौरान किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे धक्का मार दिया और फरार हो गया. वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा.

सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना के एएसआई उदय प्रसाद यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायल को सदर अस्पताल रामगढ़ भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

Follow us on WhatsApp