Ramgarh: मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी के द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित समिति के अन्य सदस्यों को जानकारी दी गयी कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 में वर्तमान में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर प्राप्त आवेदनों की जानकारी दी गई एवं अब तक दिए गए लाभुकों के लाभ के संबंध में भी जानकारी दी.
मौके पर उपायुक्त ने प्राप्त 2024 25 में आवंटन एवं खर्च के संबंध में भी जानकारी ली वहीं उन्होंने शेष बचे राशि को रोजगार सृजन के लिए स्वीकृत आवेदनों का दस्तावेज को अच्छे से जांच उपरांत योग्य लाभुकों को लाभ देने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन लाभुकों की राशि स्वीकृत हो चुकी है उन्हें अभिलंब लाभ देने का निर्देश दिया.
उन्होंने यह भी कहा कि जो लाभुक स्वीकृति उपरांत भी लाभ नहीं ले रहे हैं उन सभी को नोटिस करें तत्पश्चात लाभुक स्वीकृत राशि योजना का लाभ नहीं लेते हैं तो संबंधित राशि को अन्य लाभुकों में स्वीकृति प्रदान करें. बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष वत्स को जिला कल्याण पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए अब तक रोजगार सृजन के लिए वाहन का लाभ लेने वाले लाभुकों की सूची अनुसार वाहनों की कमर्शियल रजिस्ट्रेशन की जांच करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें – नौ देशों की महिला राजदूत खावड़ा और मुंद्रा पहुंची, अदानी समूह की परियोजनाओं में महिला पेशेवरों को देख अभिभूत हुईं
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3