Search

रामगढ़ : लव जिहाद को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद चितरपुर में सड़क जाम, DC-SP के आश्वासन पर माने लोग

Ramgarh :   जिले के चितरपुर में सोमवार की देर रात लव जिहाद के खिलाफ लोगों ने‎ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान समाज के लोगों ‎ने मशाल जुलूस भी निकाला. वहीं आज मंगलवार को चितरपुर में लोगों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं. साथ ही सड़क जाम भी की गयी. सड़क जाम की सूचना पाकर डीसी-एसपी मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों ने जाम को हटा लिया. इधर रामगढ़ पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला. सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है.

जानें क्या है मामला

चितरपुर सोनार मोहल्ला से नाै फरवरी को लापता हुई युवती के भाई ने रजरप्पा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता कुंभ स्नान करने गये थे. इसी दौरान नाै फरवरी को उनकी बहन घर से गायब हो गयी. काफी खोजबीन के बाद उसे पता चला कि चितरपुर प्रखंड के ही दर्जी मोहल्ला निवासी मो गालिब उर्फ राजा ने उसकी बहन का अपहरण कर लिया है. उसने यह भी आशंका जताई है कि इस अपहरण में मो. गालिब के सहयोगी फौजी पिता मो. शौकत और एक अन्य व्यक्ति भी शामिल हैं, जिसका नाम उन्हें पता नहीं है. उसने यह भी बताया कि उसकी बहन का अपहरण कर गालिब उर्फ राजा उसे केरल ले गया है. साथ ही उसने अपनी बहन के साथ केरल से विदेश ले जाकर गलत कार्य करने की आशंका जतायी है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-9-15.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-1017765" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-9-15.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-10-16.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-1017766" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-10-16.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp