जानें क्या है मामला
चितरपुर सोनार मोहल्ला से नाै फरवरी को लापता हुई युवती के भाई ने रजरप्पा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता कुंभ स्नान करने गये थे. इसी दौरान नाै फरवरी को उनकी बहन घर से गायब हो गयी. काफी खोजबीन के बाद उसे पता चला कि चितरपुर प्रखंड के ही दर्जी मोहल्ला निवासी मो गालिब उर्फ राजा ने उसकी बहन का अपहरण कर लिया है. उसने यह भी आशंका जताई है कि इस अपहरण में मो. गालिब के सहयोगी फौजी पिता मो. शौकत और एक अन्य व्यक्ति भी शामिल हैं, जिसका नाम उन्हें पता नहीं है. उसने यह भी बताया कि उसकी बहन का अपहरण कर गालिब उर्फ राजा उसे केरल ले गया है. साथ ही उसने अपनी बहन के साथ केरल से विदेश ले जाकर गलत कार्य करने की आशंका जतायी है.https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-9-15.jpg">
class="alignnone size-full wp-image-1017765" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-9-15.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-10-16.jpg">
class="alignnone size-full wp-image-1017766" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-10-16.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
Leave a Comment