Search

रामगढ़ : रौशन साव हत्याकांड का खुलासा, 3 गिरफ्तार

जेल में बंद भारत पांडेय के इशारे पर रेस्टूरेंट मालिक को मारी गई थी गोली जमीन व पैसे लेनदेन विवाद में वारदात को दिया था अंजाम गुप्त सूचना व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर गिरफ्तारी 2 देसी पिस्तौल, 8 कारतूस व कांड में प्रयुक्त बाइक बरामद्र Ramgarh : बासल थाना क्षेत्र स्थित माही रेस्टोरेंट के मालिक रौशन साहू हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विगत 6 अगस्त की देर शाम रौशन साव की उनके रेस्टूरेंट में घुस कर अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस कांड के उद्वेदन के लिए पतरातू एसडीपीओ डॉ. वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. इस बीच तकनीकी अनुसंधान के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 7.65 एमएम का एक देसी पिस्तौल, 9 एमएम बोर का एक देसी पिस्तौल और 8 कारतूस बरामद किया गया है. पकड़े गए अपराधियों में शुभम पांडेय, ओम प्रकाश पांडे और प्रेम पांडे शामिल है. तीनों पतरातू स्टेशन रोड के रहने वाले हैं और इनका आपराधिक इतिहास भी रहा है. इसे भी पढ़ें :कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-father-accused-8-named-of-daughters-murder/">कोडरमा

: पिता ने 8 नामजद पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/12rc_m_301_12082023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="340" />

जमीन विवाद और वर्चस्व की लड़ाई : एसपी

एसपी ने बताया कि रामगढ़ जेल में बंद अपराधी भारत पांडेय के इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. उन्होंने बताया कि जमीन विवाद, वर्चस्व व पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया था. एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइड भरत पांडेय गिरोह से है. अमित बख्शी हत्याकांड में भरत पांडेय रामगढ़ जेल में बंद है. गिरफ्तार अभियुक्त हत्याकांड का साजिशकर्ता है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें :रांची">https://lagatar.in/criminals-roaming-around-with-weapons-on-the-basis-of-fake-arms-license-in-ranchi/">रांची

में फर्जी आर्म्स लाइसेंस के सहारे हथियार लेकर घूम रहे अपराधी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp