Ramgarh : रेलवे स्टेडियम बरकाकाना में आरपीएफ ने शनिवार को रेल दुर्घटना के बाद तत्काल बचाव व राहत कार्य को लेकर मॉक ड्रिल किया. मॉक ड्रिल में रेलवे के अन्य विभागों के कर्मी भी शामिल थे. इस दौरान आपदा के समय प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों को चलाने और आपदा से निपटने का पूर्वाभ्यास किया गया. रेलवे अधिकारी और रेलवे कंट्रोल रूम ने बताया कि सुबह 10.45 बजे उन्हें रेल दुर्घटना की सूचना मिलती है. आधे घंटे के अंदर स्थानीय पदाधिकारी मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में लग जाते हैं.
आरपीएफ की टीम ने घायल यात्रियों को किस प्रकार बाहर निकाला जाता है उसका अभ्यास किया. घटनास्थल पर लगातार सायरन बजते रहे और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस तक ले जाने की प्रक्रिया चलती रही. हादसे में मरने वालों के नाम और घायलों को किस अस्पताल में भेजा जा रहा है. इसका लगातार अनाउंसमेंट किया जाता रहा. मॉक ड्रिल को देखने के लिए सैकड़ों लोग जमा हो गए थे. भीड़ रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी. रेलवे द्वारा भीड़ को घटनास्थल से दूर रहने के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा था.
इस दौरान प्रथमिक उपचार केंद्र, आरपीएफ सहायता बूथ, स्थानीय थाना, यात्री सामान और जीआरपी केंद्र बनाया गया था. मौके पर एएससी बरकाकाना मनोज कुमार श्रीवास्तव, आरपीएफ इंस्पेक्टर टीएस अहमद, जीआरपी इंस्पेक्टर नीलम भेंगरा, जीआरपी थाना प्रभारी शमीम अंसारी, सब इंस्पेक्टर कैलाश मीणा, केपी मीणा, अमित कुमार, एएसआई केपी बड़ाइक, अरविंद कुमार, ईसीआरकेयू के शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो सहित प्रधान आरक्षी और आरक्षी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment