Ramgarh : रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को धन्य महिला फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी की वार्षिक आमसभा हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी व विशिष्ट अतिथि सीओ दीपक मिंज व मुखिया मंजू देवी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अब अपने दम पर आत्मनिर्भर बन रही हैं. महिला किसान खेती और मंडी तक अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं.
उन्होंने कहा कि धन्य महिला फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी ने उन्हें संगठित कर सम्मान और आत्मनिर्भरता दी है. यह संगठन ग्रामीण अर्थव्यवस्था व महिला सशक्तिकरण के लिए प्रेरक उदाहरण है. सीओ ने कहा कि इस तरह की पहल महिला किसानों को सीधे लाभ पहुंचाती है. कंपनी की निदेशक रीना नाग ने बताया कि वर्तमान में चितरपुर प्रखंड की 1200 महिला किसान इस कंपनी से जुड़ी हैं. कंपनी किसानों के खेतों से सीधे फसल खरीदती है, जिससे उन्हें अधिक मुनाफा मिलता है.
समारोह को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जका उल्लाह, जेएसएलपीएस जिला प्रबंधक सौरभ प्रसाद, मुखिया मंजू देवी व कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण महतो ने भी संबोधित किया. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष एहसान उल्लाह, नकुल महतो, बीपीएम लुकेश्वर साव, आईपीआरपी उर्मिला देवी, कलावती देवी, एफटीसी अनिता महतो, सीमा कुमारी, उषा देवी, मीना देवी, अंजली देवी, रीता देवी, सविता देवी, सुनीता देवी, पुष्पा कुमारी, बेबी कुमारी और कुमारी अर्चना सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment