Search

रामगढ़: साथिया कार्यक्रम संपन्न, किशोरों को पोषण पर किया जागरूक

Ramgarh: सामुदायिक हॉल ड्राइवर हट में साथिया का तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हो गया. यह कार्यक्रम टाटा स्टील फाउंडेशन वेस्ट बोकारो ने अपनी रिश्ता प्रोजेक्ट के माध्यम से किया था. इसमें साथिया के माध्यम से किशोरों को उनके पोषण, किशोर प्रजनन और यौन स्वास्थ्य से संबंधित मामलो में जागरुकता बढ़ाने को लेकर किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन वेस्ट बोकारो यूनिट हेड, टीएसएफ के केशव कुमार रंजन ने किया. इसे भी पढ़ें- हर">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-har-ghar-jal-utsav-program-10-crore-rural-families-of-the-country-have-joined-the-facility-of-clean-water/">हर

घर जल उत्सव कार्यक्रम में बोले PM मोदी, देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवार स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं
इस अवसर पर गोरा चंद महतो, जेडसी, टीएसएफ, जामाडोबा और रिश्ता परियोजना, वेस्ट बोकारो की टीम मौजूद थी. केशव रंजन ने कहा कि किशोरों को किचेन गार्डेन के माध्यम से संतुलित आहार लेना चाहिए. उन्हें सामाजिक मुद्दों पर अपना सकारात्मक विचार व्यक्त करने और अपने संबंधित समाज के लिए सकारात्मक परिवर्तन करने की प्रथाओं में भाग लेना चाहिए. इस कार्यक्रम में मांडू प्रखंड के आसपास की 14 ग्राम पंचायतों बड़गांव, नावाडीह, सोनडीहा, बारूघुटु पश्चिम, कुजू, बारूघुटु पूर्व, बारूघुटु मध्य, बारूघुटु उत्तर, केदला दक्षिण, पिंडरा, केदला उत्तर और सारूबेड़ा के 41 युवाओं ने टीएसएफ़ वेस्ट बोकारो के कर्मचारियों के साथ भाग लिया. इसे भी पढ़ें- महिलाएं">https://lagatar.in/women-are-more-capable-than-men-at-home-we-treat-them-like-slaves-dont-do-this-bhagwat/">महिलाएं

पुरुषों से ज्यादा क्षमतावान, घर में हम उनके साथ गुलामों की तरह व्यवहार करते हैं….ऐसा ना करें : भागवत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp